top of page
Writer's pictureSamanta

EXPERIENCE SHARING- 2: "SPARKS WORKSHOP"

जनवरी का महीना मेरे लिए नए-नए अनुभव से भरा रहा। इस महीने मैं घर से ही काम कर रही थी जो कही न कही मेरे लिए काफी चुनौती भरा रहा और हो भी क्यों न घर पर रह कर काम करना और वो भी एक लड़की होकर  ये तो होना ही है। लड़कियों को घर के काम काज में इतना वास्त रखा जाता है कि  जब हम अपने career के बारे में सोचती है तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है। अब ऐसे में काम मिलने के बाद भी उसे पूरा करने काफ़ी समय लगता है। खैर अब हम आगे बढ़ते है। हमने इस महीने काफी कम्युनिटी विजिट की और काफी नई नई तरीके के काम किए लेकिन मुझे इंतजार था तो सिर्फ स्पार्क्स की रेसिडेंशनल ट्रेनिंग का। मै बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि ये मेरे जीवन की पहली ऐसी कोई ट्रेनिग थी। मेरे लिए बहुत चुनौती भरा था कि कैसे मैं गण्डीखाता तक सुबह के 7:00 बजे पहुंचूंगी क्योंकि सर्दियों के दिन थे और मेरे पास कोई साधन भी नहीं था। जैसे तैसे मैं पहुंच गई और फिर हम देहरादून के लिए अपनी ट्रेनिंग की लोकेशन के लिए निकल पड़े। मेरी काफी एक्सपेक्टशंस थी जो ट्रेनिंग से जुड़ी थी क्योंकि ऐसी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस करना मेरे लिए काफी नया था और इसके लिए मैं बहुत उत्सुक भी थी। मैं रहने वाली उत्तराखंड की हूं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मैं देहरादून पहली बार गई थी इसीलिए भी मैं ज्यादा खुश थी बिल्कुल एक बच्चे की तरह। जब हम वहां पहुंचे तो वह जगह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और शांत थी। वहां की चीज़े बहुत ही ऑथेंटिक और ज्यादा कलरफुल थी। वहां का खाना भी काफी अच्छा था और वहां के लोग भी काफी अच्छे थे। 

चलो अब चलते हैं ट्रेनिंग की तरफ़ – मेरे लिए सबसे ज्यादा एक्साइटिंग था ऑनलाइन जुड़े हुए इनोवेटरो से बात करना। मुझे वे सभी काफ़ी इंप्रेसिव लगे और जिनकी बातें और उनके अनुभव से मैं काफी खुश थी और हैरान भी थी कि कैसे वे सभी अपनी ज़िंदगी में लड़ाइयों को जीत कर इस मुक़ाम पर पहुँचे है। मैंने सोचा भी नहीं था मुझे पहली बार ऐसा मौका मिलेगा। जब ट्रेनिंग ख़त्म हुई और हम सभी का वापस आने का समय हुआ तो मैं थोड़ा इमोशनल महसूस कर रही थी। 





BY MEENAKSHI

10 views0 comments

Recent Posts

See All

बच्चे मेरा इंतजार करने लगे

बच्चों को सीखनी है अच्छी वाणी  तो आप भेजो बच्चों को आंगनवाड़ी  मैंने नन्हें कदम फैलोशिप के लिए अप्लाई किया। पेपर के बाद में फेलोशिप के...

वक़्त के साथ बदलता किरदार

नलोवाला आंगनबाड़ी केंद्र में फैलो के रूप में भेजा गया तो मेरे लिए खुशी का पल भी था और मैं घबराई हुई भी थी| खुशी का पल इसलिए था क्योंकि...

सफलता की कहानी

''कठिनाइया कितनी भी हो रूकना नही" मैं तनु ! मैं उत्तराखण्ड के एक छोटे से गाँव से हूँ जहाँ लडकियों और महिलाओं को ज्यादा आजादी नहीं दी...

Comments


bottom of page