मुझे यह success story लिखते हुए काफी खुशी हो रही है कि कक्षा 4 के बच्चों ने मुझसे ऐसे ऐसे सवाल पूछे जिसकी मुझे उम्मीद भी नहीं थी। ‘Make my own country’ PBL करते समय जब बच्चों से चर्चा चल रही थी की हम गुज्जर बस्ती में रहते हैऔर गुज्जर बस्ती हरिद्वार के अंदर आता है एवं और भी गांव हरिद्वार के अंदर आते है उदाहरण के लिए गैंडिखाता, नलोवाला, श्यामपुर, आदि । यह पता लगने के बाद उनका तुरंत सवाल आया, हरिद्वार किसमें आता है फिर? मैंने उत्तर दिया हरिद्वार उत्तराखंड में आता है। उनका अगला सवाल मुझे मालूम था, ‘उत्तराखंड किसमें आता है फिर?’ भारत देश में, मैंने जवाब दिया। तभी उनका अगला सवाल था, ‘भारत देश किसमें आता है?’ यह समझने के लिए मैं ग्लोब ले आया और उन्हें कहा कि आप खुद ढूंढ लो। जब कक्षा में ग्लोब आया तो शुरू शुरू में सबको भारत ढूंढने में दिक्कत हुई। फिर आखिर में उन्होंने ढूंढ ही लिया। “अच्छा तो ये भारत है हम यह रहते है!!!” उनकी उत्सुकता ने एक और प्रश्न खड़ा कर दिया- ‘अगर हम यहाँ रहते है और धरती गोल है इस ग्लोब की तरह तो हम गिरते क्यों नही?’
By Shoaib
Opmerkingen