top of page
  • YouTube
  • LinkedIn
  • Black Facebook Icon
  • Black Twitter Icon
  • Black Instagram Icon

हर दिन नया सीखने का मौका

Writer's picture: SamantaSamanta

Updated: Jan 23

हर दिन, हर महीने हम कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं। इसी तरह, हमने नवंबर के महीने में भी काफी कुछ किया और इस महीने का अंदाज ही कुछ अलग था। इस महीने, बच्चों के साथ हमने बाल दिवस मनाया और साथ ही खेल दिवस भी मनाया, जिसमें बच्चों के साथ खेल खेले गए। बच्चों को काफी मजेदार लगा। बच्चों के अलग-अलग खेल खेले गए, जैसे - खो-खो, बोरी दौड़, रेस, balloon गेम, आदि। इनमें बच्चों ने खूब हिस्सा लिया। बच्चों को काफी मजा आया।



KHO-KHO COMPETITION
KHO-KHO COMPETITION


SACK-RACE COMPETITION
SACK-RACE COMPETITION

साथ ही, हमने बच्चों की मदद से नए-नए TLM बनाए और क्लासरूम तैयार किया। वैसे तो पहले से था, पर जब हमारे स्कूल में पेंट हुआ, तब सब कुछ खराब हो गया था। इसे हमने फिर से सुधारा और एक नई क्लास को सजाया। काफी मेहनत लगी, लेकिन अब बच्चे भी काफी खुश है। पहली क्लास से बच्चों ने भी क्लास को सजाने में मदद की और उन्हें भी काफी मजा आ रहा था। बच्चे नए-नए आइडिया दे रहे थे क्लास को सजाने के लिए। मुझे भी काफी अच्छा लगा कि पहली क्लास से अब की क्लास को देखकर, क्योंकि पहली क्लास में शायद कुछ कम मेहनत की थी, जबकि अब की क्लास में ज्यादा मेहनत की।

अब लगता है कि जो क्लास है, वह हमारे द्वारा सजाई गई है। एक नई फीलिंग आ रही है। बच्चे भी खूब मजे ले रहे थे क्लास को तैयार करने में।


Written by: Mohini (Trainee Fellow)


 
 
 

Comments


bottom of page